11 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

मैच देखने पहुंचीं उर्वशी, फैन्स ने ली चुटकी, बोले- आज RP भाई नहीं आए हैं

उर्वशी हो रहीं ट्रोल

नियॉन ग्रीन डीप नेक ड्रेस में उर्वशी रौतेला ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. 

इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उर्वशी स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने पहुंची हैं. 

उर्वशी अपने बालों को संवारती दिख रही हैं. हैवी मेकअप और पिंक लिपस्टिक से उन्होंने लुक कम्प्लीट किया हुआ है. 

उर्वशी की ड्रेस के फ्रंट पर तीन गोल्डन चेन लगी थीं. बैक में भी एक लगी थी, जिसे एक्ट्रेस फ्लॉन्ट करती दिखीं. 

एक्ट्रेस DC Vs MI का मैच देखने के लिए गई थीं. फैन्स ने जैसे ही उर्वशी को स्टेडियम में नोटिस किया, वह उन्हें ट्रोल करने लगे.

कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए लिखा कि आज RP भाई स्टेडियम नहीं पहुंचे हैं. 

कुछ लोगों ने कहा कि भाभी जी आज स्टेडियम में हैं और ऋषभ भाई घर पर. 

कुछ लोगों को उर्वशी का लुक पसंद आया है. उनकी तारीफ करते हुए कॉमेंट में लिखा कि मैम, आप क्वीन हो और क्वीन ही रहोगे. 

जो भी कहा, हर बार फैन्स उर्वशी की अदाओं के कायल हो ही जाते हैं.