फटे मोजे पहन कर एयरपोर्ट पहुंचीं उर्वशी रौतेला, ट्रोल्स बोले- ये कैसी मिस इंडिया?
जहां वो पिंक कलर के बार्बी डॉल वाली मिनी ड्रेस, हाई हील्स और क्रिस्टल हेड बैंड पहने नजर आईं.
लेकिन इस ड्रेस के साथ उन्होंने जो ब्लैक स्टॉकिंग मैच की थी, वो फटी हुई थी.
उर्वशी यूं तो पूरे लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन उनके फटे स्टॉकिंग्स ने सारे किए कराए पर पानी फेर दिया.
यूजर्स की नजर फोटोज में साफ दिख रहे फटे मोजे पर पड़ी. बस फिर क्या था, उर्वशी ट्रोल होना शुरू हो गईं.
यूजर्स ने कमेंट कर कहना शुरू कर दिया कि इतना कमाती हो एक स्टॉकिंग के पैसे नहीं है.
एक यूजर ने लिखा- फटे मोजे पहन कर एयरपोर्ट पर वॉक कर रही है, ये कैसी मिस इंडिया है.
Pic Credit: urf7i/instagramवहीं दूसरे यूजर ने लिखा- शायद ये उनके फेवरेट होंगे इसलिए फटने पर भी बदले नहीं.