8 जनवरी 2022 PC: instagram

फटे मोजे पहन कर एयरपोर्ट पहुंचीं उर्वशी रौतेला, ट्रोल्स बोले- ये कैसी मिस इंडिया?

Pic Credit: urf7i/instagram

उर्वशी रौतेला एक बार फिर पैपराजी के कैमरा में कैद हुईं, और फिर से वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं.

Pic Credit: urf7i/instagram

उर्वशी हर बार की तरह अपने प्रिंसेस स्टाइल में एयरपोर्ट पर पहुंचीं. 

जहां वो पिंक कलर के बार्बी डॉल वाली मिनी ड्रेस, हाई हील्स और क्रिस्टल हेड बैंड पहने नजर आईं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लेकिन इस ड्रेस के साथ उन्होंने जो ब्लैक स्टॉकिंग मैच की थी, वो फटी हुई थी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

उर्वशी यूं तो पूरे लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन उनके फटे स्टॉकिंग्स ने सारे किए कराए पर पानी फेर दिया. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: urf7i/instagram

यूजर्स की नजर फोटोज में साफ दिख रहे फटे मोजे पर पड़ी. बस फिर क्या था, उर्वशी ट्रोल होना शुरू हो गईं. 

यूजर्स ने कमेंट कर कहना शुरू कर दिया कि इतना कमाती हो एक स्टॉकिंग के पैसे नहीं है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक यूजर ने लिखा- फटे मोजे पहन कर एयरपोर्ट पर वॉक कर रही है, ये कैसी मिस इंडिया है.

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- शायद ये उनके फेवरेट होंगे इसलिए फटने पर भी बदले नहीं. 

Pic Credit: urf7i/instagram