अजीबो-गरीब ड्रेस में उर्वशी रौतेला, जमकर हो रहीं ट्रोल, यूजर्स बोले- मतलब कुछ भी...

5 Mar 2025

Credit: Urvashi Rautela

ऐसा कभी नहीं होता जब उर्वशी रौतेला हेडलाइन्स में न रहें. इस बार तो एक्ट्रेस ने सबको अपने फैशन से शॉक ही कर दिया. 

ट्रोल हो रहीं उर्वशी

उर्वशी 'पेरिस फैशन वीक' का हिस्सा बनीं. वहां, एक्ट्रेस ने एक ऐसे पैटर्न का गाउन पहना, जिसे देखकर हर कोई हैरान नजर आया.

सोशल मीडिया पर उर्वशी ने खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मस्टर्ड और ब्लू कलर के फ्लेयर गाउन में नजर आ रही हैं.

बालों को पोनीटेल में बांधकर गोल्डन हेड गियर लगाया हुआ है. हैवी मेकअप किया है और गले में जूलरी पहनी है. गाउन के वीयर्ड डिजाइन को देखकर उर्वशी से हर कोई नाराज नजर आ रहा है. 

एक यूजर ने लिखा- 3डी फ्लावर बेस पर ये गाउन बना तो है, लेकिन ये जंगल से कम नहीं लग रहा. ऐसा लग रहा है कि पूरा जंगल ही पहनकर आ गई हो.

एक और यूजर ने लिखा- ये फैशन है या ऑप्टिकल इल्यूजन? मेरा दिमाग खराब हो गया इसे देखकर. पहली एक्ट्रेस हो जो गार्डन पहनकर आ गई.