उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में फैशन का जलवा बिखेरा. अपने लुक्स से ज्यादा वे क्रोकोडाइल नेकपीस को लेकर चर्चा में रहीं.
कान्स के रेड कारपेट पर उर्वशी
एक्ट्रेस ने पहले दिन रेड कारपेट पर पिंक टुले गाउन पहना था. उर्वशी ने अपने लुक को क्रोकोडाइल नेकपीस के साथ हाईलाइट किया.
जैसे ही ये नेकपीस वायरल हुआ, एक ज्वैलरी एक्सपर्ट ने क्रोकोडाइल नेकपीस को फेक बता दिया. उर्वशी की टीम को भी भला बुरा कहा.
इस विवाद पर अब उर्वशी की पीआर टीम ने रिएक्ट किया है. उनके मुताबिक, एक्ट्रेस ने फेक नेकपीस नहीं पहना था.
पीआर टीम ने क्रोकोडाइल नेकपीस की कीमत भी पब्लिक की है. उनके मुताबिक ये कीमती नेकपीस 276 करोड़ का है.
उर्वशी ने इंस्टा स्टोरी पर पीआर का कोट शेयर किया है. जिसमें लिखा है- ऑरिजनल क्रोकोडाइल नेकपीस की कीमत उर्वशी के पहनने के बाद बढ़ गई है.
पहले ये नेकपीस 200 करोड़ का था. इसकी वैल्यू अब 276 करोड़ हो गई है.
उर्वशी की टीम की तरफ से सामने आए इस बयान के बाद उम्मीद है सभी अटकलों पर विराम लगेगा.
एक्ट्रेस ने इस बार कान्स में पूरी लाइमलाइट लूटी. उनके हर लुक को लोगों की तारीफ मिली है.
उर्वशी ने अपने लुक्स के साथ कई एक्सपेरिमेंट किए. उन्होंने आइस ब्लू लिप शेड लगाकर सभी को चौंकाया.
ये लिप शेड एक्ट्रेस पर काफी सूट कर रहा था. आपको एक्ट्रेस का कौन सा लुक ज्यादा पसंद आया?