हाथ में 'तोता' लेकर कान्स पहुंचीं उर्वशी रौतेला, लाखों में कीमत, पर लुक का क्यों उड़ रहा मजाक?

14 May 2025

Credit:  Getty Images\ Reuters

'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025' का धमाकेदार आगाज हो चुका है. 13 मई को हुई ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने किलर लुक से हर किसी का ध्यान खींच लिया. 

चर्चा में उर्वशी का लुक

Credit: Credit name

मल्टीकलर ऑफ शोल्डर गाउन में उर्वशी ने रेड कारपेट पर जलवे बिखेरे. उर्वशी के गाउन पर हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई है. उर्वशी की ड्रेस तो लोगों को पसंद आई, लेकिन फिर भी उनकी एक्ससरीज ने सारी लाइमलाइट  लूट ली. 

गाउन के साथ उर्शवी ने ड्रेस की मैचिंग का तोते वाला क्लच कैरी किया. उर्वशी जब हाथ में तोते वाला क्लच लेकर रेड कारपेट पर उतरीं तो हर कोई देखता ही रह गया. 

उर्वशी के लुक और ड्रेस से ज्यादा उनके पैरेट क्रिस्टल एम्बेडेड क्लच ने सबका ध्यान खींच लिया. उर्वशी रेड कारपेट पर तोते जैसे बने क्लच को Kiss करती हुई दिखाई दीं. उन्होंने तोते वाले क्लच को प्लॉन्ट करते हुए पोज भी दिए.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि उर्वशी के इस पैरेट क्रिस्टल एम्बेडेड क्लच की कीमत लाखों में है. इंस्टाग्राम पेज, डाइट सब्या के मुताबिक, उर्वशी के इस बैग की कीमत $5,495 यानी 4,67,546 रुपये है.

सिर्फ इतना ही नहीं उर्वशी ने इस लुक के साथ मैचिंग टियारा और स्टाइलिश ईयररिंग्स भी कैरी किए.

मगर ड्रेस संग उर्वशी का लाउड मेकअप लोगों को पसंद नहीं आ रहा. डार्क कलरफुल आईमेकअप, हैवी लैशेज लोगों को पसंद नहीं आ रहीं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लुक की खिल्ली उड़ रही है.

एक यूजर ने लिखा- माफ करना, मगर मेकअप, हेयर और ड्रेस को देखकर मुझे लगा कि ये 2013 का है. दूसरे ने लिखा- ये क्या लुक है? वैसे आपको उर्वशी का लुक कैसा लगा?