ऋषभ पंत के फैन ने उर्वशी रौतेला को दी वॉर्निंग, एक्ट्रेस बोलीं- मेरा नाम खराब करना बंद करो

13 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

क्रिकेटर ऋषभ पंत के फैन ने उर्वशी रौतेला को वॉर्निंग दे डाली है. इस बात से एक्ट्रेस काफी भड़क गई हैं.

फैन पर भड़की उर्वशी

उर्वशी रौतेला ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें एक शख्स क्रिकेट स्टेडियम में खड़ा चिल्ला रहा है. 

शख्स वीडियो बनाते हुए चिल्ला रहा है- ऋषभ पंत के साथ हैं. उर्वशी रतोला छोड़ेंगे नहीं हम. शख्स के सामने ग्राउंड में क्रिकेटर अक्षर पटेल खड़े हैं.

इस वीडियो पर अपना गुस्सा दिखाते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरे सरनेम को खराब करना बंद करो. ये मुझे बहुत प्यारा है. शब्दों के मतलब होते हैं और सरनेम में दुआएं और शक्ति होती है.

उर्वशी के इस पोस्ट पर यूजर्स भी उनके मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'कौन है ये बंदा जिसने इतना सच बोल दिया.'

दूसरे ने कमेंट किया, 'आ गई फिर से एक पोस्ट करके फेम लेने.' एक और ने लिखा, 'वो क्या बोल रहा है दीदी को उससे दिक्कत नहीं, सरनेम गलत बोलने से है.'

कुछ यूजर्स ने कमेंट किया है कि उर्वशी को ऋषभ पंत से 'ब्याह' कर लेना चाहिए ताकि सबके मुंह बंद हो जाएं. वहीं कुछ एक्ट्रेस को बेवकूफ बता रहे.

उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत का नाम सालों से एक दूसरे से जुड़ रहा है. उर्वशी अक्सर पंत के बारे में बात करती भी नजर आई हैं. हालांकि उनका कहना है कि दोनों के बीच कुछ नहीं है.

फिर भी कई बार उर्वशी रौतेला क्रिकेट स्टेडियम में ऋषभ पंत या फिर उनकी टीम को खेलते देखने पहुंची नजर आती हैं.