उर्वशी ने ऋषभ पंत की हाइट का उड़ाया मजाक? ट्रोल हुईं तो बोलीं- मेरा इरादा... 

2 April 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर फिर से चर्चा में हैं. ऋषभ की हाइट का मजाक उड़ाने पर वो ट्रोल हुई हैं.

क्यों ट्रोल हुईं उर्वशी?

दरअसल, बीते दिनों एक विज्ञापन में एक्ट्रेस ने ऋषभ पंत को हाइट शेम किया था. ऐसा कर वो लोगों के निशाने पर आ गईं.

इस विवाद पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है. इंस्टा स्टोरी पर उर्वशी ने पोस्ट लिखकर अपना पक्ष सामने रखा है.

 वो लिखती हैं- ये ब्रांड की सामान्य स्क्रिप्ट थी जो मुझे ब्रांड द्वारा दी गई थी.  ये उनका विशेषाधिकार है. किसी की तरफ इसका कोई उद्देश्य नहीं था.

पॉजिटिविटी फैलाओ. एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर, मैं जानती हूं ब्रांड की एंबेसडर होने के नाते मेरी बातों का क्या प्रभाव पड़ेगा.

31 मार्च को उर्वशी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो बता रही थीं उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए.

वीडियो में उर्वशी ने कहा था वो कई सारे क्रिकेटर्स से मिली हैं, उनमें से कुछ की तो उनसे हाइट तक मैच नहीं करती.

बस फिर क्या था, लोगों ने ये लाइन पकड़ ली. यूजर्स का दावा था कि एक्ट्रेस ने इनडायरेक्टली ऋषभ पंत पर कमेंट किया है.

यूजर्स ने उवर्शी को बॉडी शेम करने पर ट्रोल किया था. एक ने लिखा था- क्या मतलब है इसका ऋषभ की हाइट कम है?

एक वक्त उर्वशी-ऋषभ के अफेयर की चर्चा थी. फिर उनका झगड़ा सुर्खियों में रहा. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने मिस्टर RP रिफर करते हुए कहा था उन्होंने उनसे मिलने के लिए 10 घंटे इंतजार किया था.

जवाब में ऋषभ ने कहा लोग फेम के लिए झूठ बोलते हैं. मेरा पीछा छोड़ो बहन. फिर उर्वशी ने क्रिकेटर को छोटू भैया बोलकर गेम पर ध्यान देने की सलाह दी थी.