30 Jan, 2023 (PC: Urvashi Rautela Instagram)

बीच समंदर 'बेशर्म रंग' पर झूमीं उर्वशी, पाउट का उड़ा मजाक, लोग बोले- विमल खाया क्या?

उर्वशी रौतेला का वीडियो वायरल

 बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी शाहरुख खान पर फिदा हो गई हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

उर्वशी रौतेला ने बेशर्म रंग पर अपना वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

उर्वशी समंदर के बीच बोट पर बेशर्म रंग गाने पर झूम रही हैं. 

वो ब्लू ड्रेस में दिख रही हैं. उन्होंने ब्लैक शेडेड सनग्लासेस लगाए हैं. एक्ट्रेस का लुक तो फैंस को पसंद आ रहा है. 

लेकिन उर्वशी रौतेला बेशर्म रंग गाने पर जिस तरह पाउट बनाकर एक्सप्रेशंस दे रही हैं, उसका मजाक उड़ रहा है. 

एक यूजर ने लिखा- मैम आपके मुंह को क्या हो गया है? विमल खाकर बैठी हो क्या?

एक यूजर ने उर्वशी का मजाक उड़ाते हुए लिखा- विमल पान मसाला, दाने-दाने में केसर का दम. 

वहीं, कई यूजर्स उर्वशी रौतेला से ऋषभ पंत का ख्याल रखने को कह रहे हैं. यूजर ने लिखा- ऋषभ पंत को भूल गई क्या?