एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच का लव-हेट रिलेशनशिप टॉक ऑफ द टाउन बना रहता है. अभी तक ये किस्सा थमा नहीं है.
उर्वशी जब भी कोई पोस्ट शेयर करती हैं, फैंस उन्हें क्रिकेटर की याद दिला ही देते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है.
उर्वशी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जहां वो 'दिल चीज तुझे दे दी' गाने पर अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं.
खुले बाल-फुल ऑन मेकअप में दिख रही उर्वशी ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा- तुम मेरे क्या हो?
एक्ट्रेस का वीडियो और कैप्शन देख यूजर्स को फिर से मौका मिल गया और उन्होंने उर्वशी को ऋषभ पंत के नाम पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
यूजर ने लिखा- आप पर फिर से ऋषभ पंत का खुमार चढ़ गया है क्या? दूसरे ने कहा- आरपी को मिस कर रही हो. एक और ने कहा- फिर भी पंत नहीं फंसेगा.
वहीं कई यूजर ने तो उर्वशी को नशे तक में बता दिया. लिखा- आपको देख कर कुछ और याद आ रहा है. डराओ मत बहन.