बर्थडे पर एडवेंचर करती दिखीं उर्वशी, यूजर्स को याद आए PAK क्रिकेटर नसीम शाह
बर्थडे पर उर्वशी की पोस्ट
उर्वशी रौतेला 25 फरवरी को 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बर्थडे की खुशी में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.
29वें बर्थडे पर उर्वशी रौतेला एडवेंचर करती नजर आईं, जो फैंस के लिए बड़े सरप्राइज से कम नहीं है.
एडवेंचर वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी लिखती हैं, मेरा बर्थडे गिफ्ट क्या होना चाहिए. एक और जन्मदिन से बेहतर कोई तोहफा नहीं है. इस दिन, मैं लाइफ और उसके साथ आने वाली हर चीज को सेलिब्रेट करती हूं.
पोस्ट में आगे उर्वशी ने उनके सभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है.
उर्वशी ने बर्थडे पोस्ट शेयर की ही थी कि यूजर्स के कमेंट्स आने शुरू हो गए.
कई लोग उर्वशी की वीडियो पर कमेंट करते हुए उन्हें संभल कर रहने की हिदायत दे रहे हैं.
वहीं कई लोग उर्वशी की पोस्ट पर पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह को याद करते दिखे.
वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि वो उर्वशी की पोस्ट पर नसीम शाह और ऋषभ पंत के कमेंट का इंतजार कर रहे हैं.
अब लोगों का ये इंतजार खत्म होगा या नहीं, वो वक्त बताएगा. पर चलिए उससे पहले उर्वशी को मिलकर हैप्पी बर्थडे कह देते हैं.