उर्वशी ने पंत से मांगी माफी? किसे कहा Sorry
14 September 2022उर्वशी रौतेला आजकल पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह को लेकर भी चर्चा में आई हुई हैं.
इसके अलावा क्रिकेटर ऋषभ पंत संग अनबन को लेकर भी उर्वशी सुर्खियों में आई हुई हैं.
ऋषभ पंत और उर्वशी के बीच तो इस समय जंग छिड़ी हुई है.
कुछ दिनों पहले उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को छोटू भैया कहा था.
एक पोस्ट में लिखा था कि छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए. मैं कोई मुन्नी नहीं हूं डार्लिंग बच्चे तेरे लिए बदनाम होने को. रक्षा बंधन मुबारक हो.
अब एक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर ऋषभ पंत से माफी मांग ली है.
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा कि सीधी बात नो बकवास... इसलिए मैं कोई बकवास नहीं कर रही हूं.
उर्वशी से सीधा सवाल करते हुए पूछा गया कि क्या आप ऋषभ पंत से कुछ कहना चाहेंगी?
इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं कुछ नहीं कहना चाहती. बस Sorry...I am Sorry.
बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में न सिर्फ उर्वशी अपनी एक्टिंग, बल्कि खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं.
उर्वशी रौतेला आज फैन्स के दिलों पर राज करती हैं.
एक्ट्रेस हमेशा ही अपने लुक और अलग स्टाइल की ड्रेसिंग को लेकर चर्चा में बनीं रहती हैं.
बहुत कम ऐसा हुआ है जब उर्वशी रौतेला कॉन्ट्रोवर्सी में आई हों.
हालांकि, ड्रेसेस को लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर जरूर रहती हैं.