उर्वशी रौतेला-ऋषभ पंत में क्या खिचड़ी पक रही?
उर्वशी रौतेला-ऋषभ पंत का रिश्ता क्या कहलाता है, ये सवाल हर किसी के जहन में है.
कभी उनके लवबर्ड्स होने की चर्चा थी, मगर मौजूदा वक्त में वे एक दूसरे पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ रहे.
आखिर दोनों का क्या विवाद है. क्यों उनके बीच कोल्ड वॉर है? जिसकी इन दिनों चर्चा है, जानते हैं.
बात 2018 की है जब उर्वशी-ऋषभ के बीच अफेयर की चर्चा थी. मगर तभी सोशल मीडिया पर उनके झगड़ों के किस्से वायरल होने लगे.
उर्वशी ने एक इंटरव्यू में Mr RP रिफर करते हुए कहा था कि उन्होंने उनसे मिलने के लिए लॉबी में 10 घंटे इंतजार किया था.
इस पर ऋषभ ने रिएक्ट किया और कहा कि लोग पॉपुलैरिटी के लिए कितना झूठ बोलते हैं. मेरा पीछा छोड़ो बहन.
उर्वशी ने भी जवाब देने में देर नहीं लगाई. क्रिकेटर को छोटू भैया बताया और खेल पर ध्यान देने की नसीहत दी.
तब से लेकर अभी तक दोनों की कोल्ड वॉर जारी है. उर्वशी मैच देखने जाए या इवेंट्स में, लोग ऋषभ के नाम पर उन्हें ट्रोल करते हैं.