15 Jan 2025
Credit: Social Media
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर एक चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
कुछ समय पहले उनकी तेलुगु फिल्म 'डाकू महाराज' का एक गाना Dabidi Dibidi काफी वायरल हुआ था. गाने में दिखाए गए डांस स्टेप्स ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
वो गाने में तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालाकृष्ण के साथ जो डांस स्टेप्स कर रही थीं उसे लोगों ने अटपटा और अजीब बताया था. उर्वशी को इसके लिए काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी.
अब, उर्वशी ने अपने गाने को लेकर हो रही चर्चा और ट्रोलिंग पर जवाब दिया है. उन्होंने अपने गाने को एक आर्ट के समान बताया है.
उर्वशी ने कहा- नंदमुरी बालाकृष्ण सर के साथ डांस मेरे लिए सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं बल्कि आर्ट, कड़ी मेहनत और क्राफ्ट के प्रति एक सेलेब्रेशन जैसा है.
'उनके साथ काम करना मेरे लिए सपना पूरा होने के बराबर है और उसका हर एक स्टेप, हर इशारा एक साथ कुछ बेहतरीन और खूबसूरत बनाने के लिए किया गया था.'
Dabidi Dibidi गाने में तेलुगु स्टार नंदमुरी उर्वशी को एक ड्रम की तरह इस्तेमाल करते दिखाई दिए थे. उनके स्टेप्स इतने अजीब थे कि लोगों ने गाने को 'क्रिंज' घोषित कर दिया था.
बात करें तेलुगु फिल्म 'डाकू महाराज' की, तो ये 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म में नंदमुरी बालाकृष्ण, उर्वशी रौतेला के अलावा बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.