क्रिकेटर पतियों संग तलाक के बाद ट्रोल हुईं नताशा, धनश्री, सपोर्ट में उर्वशी बोलीं- ये दुखद...

7 Apr 2025

Credit: Instagram

ग्लैमर की दुनिया में जितनी जल्दी शादियां होती हैं, उतनी ही जल्दी टूट भी जाती हैं. एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और धनश्री वर्मा का कुछ सालों में ही तलाक हो गया है.

क्या बोलीं उर्वशी रौतेला?

नताशा स्टेनकोविक ने साल 2020 में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या संग शादी रचाई थी. मगर 4 साल बाद 2024 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. 

वहीं, दूसरी ओर धनश्री वर्मा ने 2020 में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग शादी की थी. मगर युजवेंद्र और धनश्री की शादी भी चंद सालों में ही टूट गई. 

तलाक के बाद धनश्री और नताशा दोनों को ही भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. ट्रोल्स ने शादी टूटने का जिम्मेदार नताशा और धनश्री को ही बताया. 

तलाक के बाद महिलाओं की होने वाली ट्रोलिंग पर अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने रिएक्ट किया है. 

filmygyan संग बातचीत के दौरान उर्वशी से पूछा गया कि जब भी किसी सेलिब्रिटी का तलाक होता है तो आरोप महिलाओं पर ही लगाया जाता है. इसपर उनकी क्या राय है?

उर्वशी से फिर हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद उनकी पत्नियों की ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया. इसपर उर्वशी पहले जवाब देने से बचती नजर आईं.

उर्वशी फिर बोलीं- मुझे लगता है कि ये उनका पर्सनल मामला है. किसी की पर्सनल लाइफ के बारे में बोलने वाले हम कोई नहीं होते हैं. इसलिए मैं किसी की पर्सनल लाइफ पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती.

फिर महिलाओं की ट्रोलिंग पर उर्वशी बोलीं- ये बहुत दुखद बात है. लेकिन कई बार महिलाओं को सेलिब्रेट भी किया जाता है.

बता दें कि हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल के तलाक पर उर्वशी रौतेला का रिएक्शन वायरल हो रहा है. वैसे आपकी क्या राय है इस बारे में?