हाल ही में उर्वशी रौतेला को इवेंट में स्पॉट किया गया. इस दौरान उनसे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर सवाल किया गया.
ऋषभ पंत का नाम सुनते ही एक्ट्रेस के चेहरे के एक्सप्रेशन बदल गए. हालांकि, उन्होंने क्रिकेटर पर कुछ बोलने के बजाए पत्रकार के सामने हाथ जोड़ लिए.
बार-बार पूछे जाने पर उर्वशी ने कहा कि ये आप टीआरपी के लिए कर रहे हैं. आपको क्या चाहिए बस TRP... TRP... TRP.
एक्ट्रेस ने ऋषभ पंत को लेकर रिएक्शन दिया ही था कि हर ओर इसकी चर्चा होने लगी.
उर्वशी का वायरल वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तेजी से कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, अब ये समझदार हो गई हैं.
वहीं दूसरे ने लिखा, उर्वशी को पता चला गया है कि ऋषभ पंत का नाम कहां लेना है और कहां नहीं.
वहीं कुछ लोग उर्वशी के कमेंट को लेकर कंफ्यूज नजर आए. यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, वो बहुत स्मार्ट हैं. TRP कहकर 'RP' का नाम ले दिया.
पिछले साल ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह चोटिल हो गए थे. इसके बाद उर्वशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उनके लिए दुआ मांगी थी.
हालांकि, इसके बाद काफी समय से उन्होंने ऋषभ पंत को लेकर कोई पोस्ट नहीं लिखी है.