11 अक्टूबर 2022 फोटो/वीडियो सोर्स: उर्वशी रौतेला इंस्टाग्राम

उर्वशी रौतेला ने लगाया बिंदी-सिंदूर, मांगा पिया
का साथ

उर्वशी रौतेला आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में उर्वशी ने अपनी ट्रेडिशनल लुक में फोटोज शेयर की थी, जिन पर फैंस फिदा हो गए थे. 

ग्रीन कलर के बंधनी लहंगे और हाथ में डांडिया लिए उर्वशी की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.

इन फोटोज को पोस्ट कर एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया- "कैसे भुला दू उसको, मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं…" 

उर्वशी के इस कैप्शन को यूजर्स ऋषभ पंत से जोड़ रहे हैं. आए दिन दोनों को लेकर कोई ना कोई खबर आती रहती है.

उर्वशी के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- मैम, आप चिंता मत करो हम पंत भईया को मना लेंगे. 

उर्वशी पर आजकल ट्रेडिशनल लुक का खुमार छाया हुआ है. उन्हें एक और फोटो पोस्ट की जहां वो साड़ी में नजर आई.

उर्वशी ने इस कॉटन सिल्क साड़ी के साथ जूड़ा बनाया हुआ है और बिंदी-सिंदूर भी लगाया हुआ है. 

फोटो पोस्ट कर उर्वशी ने कैप्शन दिया-प्रेम में पड़ी प्रेमिका को, सिन्दूर से प्रिय कुछ नहीं होता. सारी रस्म रिवाज के साथ चाहिए, उम्रभर का साथ पिया तुमसे.