बॉलीवुड डीवा उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कारपेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा.
कान्स के रेड कारपेट पर उर्वशी
इंटरनेशनल इवेंट में अपने पहले लुक से ही उर्वशी ने धमाल मचा दिया है. कान्स में उर्वशी का ग्लैमरस अंदाज दिखा.
एक्ट्रेस पिंक ऑफ शोल्डर टुले गाउन में दिखीं. इस खूबसूरत आउटफिट के मल्टी लेयर्ड फ्लोरल रफेल पैटर्न ने इसे ड्रामैटिक टच दिया.
गाउन तो उर्वशी का स्टनिंग था. लेकिन पूरी लाइमलाइट उनके स्टेटमेंट एलीगेटर्स नेकपीस ने लूट ली.
ये नेकपीस बेहद यूनीक लगा. पिंक गाउन से ज्यादा फैंस की नजरें इस नेकपीस पर जा टिकी हैं.
उर्वशी ने हाई नीट बन और हूप्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. ग्लोइंग मेकअप, कैटी आईलुक ने एक्ट्रेस के लुक को और निखारा.
उर्वशी के इस लुक की जमकर लोगों ने तारीफ की है. एक्ट्रेस को यूजर्स ने ग्लैमरस डॉल, गॉर्जियस, स्टनिंग का टैग दिया है.
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें उर्वशी को देख क्रिकेटर ऋषभ पंत की याद आ गई है. यूजर्स ने नेकपीस पर भी कमेंट किया.
शख्स ने लिखा- ऋषभ पंत को इंप्रेस करने की तैयारी है? दूसरे ने लिखा- ये क्या गले में मगरमच्छ लटका रखे हैं.
दूसरे ने लिखा- असली वाले मगरमच्छ लटकाओ गले में. शख्स लिखता है- अगर ये मगरमच्छ जिंदा हो गए तो?
खैर, ट्रोलिंग की बात छोड़े तो फैंस को उर्वशी पिंक गाउन में प्रिंसेस और बार्बी डॉल लगी हैं. आपको कैसा लगा ये लुक?