19th November 2022 Source - Instagram

8 लाख का बैग लेकर निकलीं उर्वशी, यूजर्स बोले- RP के बिना हैं अधूरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस-मॉडल उर्वशी रौतेला हाई फैशन लुक्स के लिए जानी जाती हैं. 

Source - Instagram

हाल ही में एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर नजर आईं. एयरपोर्ट पर उर्वशी ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस और हाई हील्स में दिखीं. 

Source - Instagram

दिलचस्प बात ये है कि एयरपोर्ट पर उर्वशी हाथों में 8 लाख रुपये का बैग लिए हुई दिखाई दीं. 

Source - Instagram

महंगे बैग और आउटफिट में उर्वशी बेहद स्टाइलिश लग रही थीं, लेकिन फिर भी उनका लुक अधूरा माना गया. 

Source - Instagram

 एयरपोर्ट पर उर्वशी को देख कर लोगों को RP याद आ गये. 

Source - Instagram

वीडियो में लोग कमेंट करके कह रहे हैं कि उर्वशी, RP के बिना अधूरी लग रही हैं. 

Source - Instagram

उर्वशी रौतेला और RP की अधूरी कहानी क्या है, ये सिर्फ वही बता सकती हैं. 

Source - Instagram

 पर हां एक्ट्रेस की पोस्ट से इतना पता चलता है कि ये RP जो भी है, उर्वशी के दिल के बेहद करीब था. 

Source - Instagram

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें, तो उर्वशी जल्द ही  ‘ब्लैक रोज’ फिल्म में लीड रोल निभाती दिखेंगी. 

Source - Instagram