1 Feb, 2023
पंत से प्यार, फिर टूटा दिल, अपनी अधूरी लव स्टोरी पर गाना लेकर आ रहीं उर्वशी!
6 फरवरी को आएगा उर्वशी का गाना
दिम थामकर बैठ जाइएं, उर्वशी रौतेला का नया गाना 'तौबा मेरी तौबा' बहुत जल्द आने वाला है.
Pic Credit: urf7i/instagram
इस गाने को 6 फरवरी को रिलीज होना है. सॉन्ग में उर्वशी की जोड़ी टीवी के जाने माने एक्टर शरद मल्होत्रा संग बनी है.
गाने को ममता शर्मा ने गाया है. ये सैड लव सॉन्ग है. जिसके रिलीज से पहले इसकी स्टोरी पर कयास लगने लगे हैं.
चर्चा है उर्वशी रौतेला का ये गाना उनकी और क्रिकेटर ऋषभ पंत की अधूरी लव स्टोरी पर बेस्ड होगा.
गाने में उनके प्यार, पहली मुलाकात और रिश्ता टूटने के दर्द को दिखाया जाएगा. हालांकि सच क्या है 6 फरवरी को मालूम पड़ेगा.
'तौबा मेरी तौबा' का पहला पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने दिल टूटे आशिक की तरह शायरी लिखी है.
उर्वशी लिखती हैं- किस्मत बुरी थी मेरी, ना वो शख्स बुरा था, जिस वक्त दिल लगाया, वो वक्त बुरा था.
हमेशा की तरह उर्वशी की पोस्ट पर लोग मजे ले रहे हैं. कईयों ने ऋषभ पंत का नाम लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल किया है.
ये भी देखें
Top News: उम्र में छोटी हीरोइनों संग कमल हासन का रोमांस, सारा-सिद्धांत का टूटा रिश्ता!
ऐश्वर्या के पाउट-फ्लाइंग Kiss पर फिदा फैन्स, रेड कार्पेट पर लूटी लाइमलाइट, बोले- परफेक्ट...
'आंखें फटी रह गईं', जब कान्स में ऐश्वर्या को देख बोले थे अभिषेक, देखकर फैंस हुए इम्प्रेस
मुश्किलों से मां बनीं सबा, खुशी में नहीं शामिल हुए भाई-भाभी, सामने आई वजह