फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
2 जनवरी 2023
उर्वशी से कम खूबसूरत नहीं उनकी मां, देखकर होंगे हैरान
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के चलते चर्चा में हैं.
क्रिकेटर ऋषभ पंत के खतरनाक एक्सीडेंट के बाद मीरा रौतेला ने उनकी सलामती की दुआ मांगी है.
मीरा ने इंस्टाग्राम पर पंत की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि भगवान उनपर कृपा करें.
ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स पंत को
रौतेला परिवार का दामाद बताने लगे हैं.
वैसे अगर आप उर्वशी रौतेला को सुंदर मानते हैं तो उनकी मां को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
मीरा रौतेला अपनी बेटी उर्वशी से ज्यादा सुंदर हैं. वो काफी आलीशान लाइफ जीती हैं.
मीरा रौतेला नैनीताल की रहनेवाली हैं और बिजनेसवुमन हैं.
बेटी उर्वशी की तरह मीरा रौतेला भी काफी स्टाइलिश और अच्छा फैशन सेंस रखती हैं.
Heading 2
सोशल मीडिया पर मीरा एक्टिव हैं और बेटी संग समय बिताती नजर आती हैं.
Heading 2
ये भी देखें
BB 19 में दुल्हनिया ढूंढने आया यूट्यूबर, क्या इस मिशन में हो पाएगा सफल? बोला- गेम के साथ...
संजय दत्त से बिगड़ा बेटी का रिश्ता? त्रिशाला ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- अगर मां-बाप को...
नए घर में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, 6 फ्लोर की है बिल्डिंग, 250 करोड़ कीमत
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...