फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
2 जनवरी 2023
उर्वशी से कम खूबसूरत नहीं उनकी मां, देखकर होंगे हैरान
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के चलते चर्चा में हैं.
क्रिकेटर ऋषभ पंत के खतरनाक एक्सीडेंट के बाद मीरा रौतेला ने उनकी सलामती की दुआ मांगी है.
मीरा ने इंस्टाग्राम पर पंत की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि भगवान उनपर कृपा करें.
ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स पंत को
रौतेला परिवार का दामाद बताने लगे हैं.
वैसे अगर आप उर्वशी रौतेला को सुंदर मानते हैं तो उनकी मां को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
मीरा रौतेला अपनी बेटी उर्वशी से ज्यादा सुंदर हैं. वो काफी आलीशान लाइफ जीती हैं.
मीरा रौतेला नैनीताल की रहनेवाली हैं और बिजनेसवुमन हैं.
बेटी उर्वशी की तरह मीरा रौतेला भी काफी स्टाइलिश और अच्छा फैशन सेंस रखती हैं.
Heading 2
सोशल मीडिया पर मीरा एक्टिव हैं और बेटी संग समय बिताती नजर आती हैं.
Heading 2
ये भी देखें
कान्स में छाईं जाह्नवी, देख इमोशनल हुए पिता-बहन, बोलीं 'वो चीख रहे थे, ऐसे नहीं देखा...'
छोटे भाई मुकुल देव की मौत से टूटे राहुल, अंतिम संस्कार में रोते रिश्तेदारों को संभाला, Video
दुल्हन के लिबास में 'तारक मेहता' की बबीता जी, क्या कर ली शादी? फैन्स बोले- परम सुंदरी...
कान्स में उर्वशी ने करवाया फोटोशूट, रोका मेहमानों का रास्ता, लगी परेशान लोगों की भीड़