फोटो: इंस्टाग्राम/getty images
कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला का ग्लैमरस अंदाज फैंस का दिल धड़का रहा है. दूसरे दिन भी एक्ट्रेस का जबरदस्त लुक दिखा.
उर्वशी का कान्स लुक वायरल
वो हॉल्टर नेक ऑरेंज रफल गाउन में दिखीं. उर्वशी ने इस स्टनिंग गाउन में किलर पोज दिए. उनकी ब्यूटी से फैंस की नजरें नहीं हट रहीं.
एक्ट्रेस ने ग्लोइंग मेकअप, रेड हैंडबैग, डायमंड रिंग्स और ईयरिंग्स से अपने लुक को हाईलाइट किया. मिडिल पार्टेड हाई हेयरबन उन्हें डीवा लुक दे रहा है.
उर्वशी ने रेड कारपेट पर कभी हैंड वेव किया, हाथों से दिल बनाया, तो कभी फ्लाइंग किस दी. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल फैंस का दिल चुरा रही है.
उर्वशी ने इंस्टा पर रेड कारपेट का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गलती से पैपराजी ने एक्ट्रेस को ऐश्वर्या कहकर बुलाया. ये सुनकर उर्वशी हंसने लगती हैं.
उर्वशी को वैसे कई लोग ट्रोल भी कर रहे हैं. उनका कहना है एक्ट्रेस कान्स में ऐश्वर्या राय का अंदाज, पोज स्टाइल कॉपी कर रही हैं.
लोगों का कहना है एक्ट्रेस का हैंड वेव करने का तरीका, हार्ट बनाना... ऐश्वर्या राय का अंदाज है, जिसे वे कॉपी कर रही हैं.
ट्रोल्स के अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जो उर्वशी की ब्यूटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फैंस ने उन्हें बार्बी डॉल बताया.
खैर, उर्वशी रौतेला का ये लुक आपको कैसा लगा?