भारत-पाक मैच में मग्न एक्ट्रेस, गुम हुआ 24 कैरेट गोल्ड का IPhone, मांगी मदद तो हुईं ट्रोल

15 OCT 2023

Credit: Urvashi Rautela Instagram

उर्वशी रौतेला भारत को सपोर्ट करने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची थीं. जहां उनके साथ एक हादसा हो गया. 

उर्वशी का खोया फोन

Urvashi Rautela Instagram

स्टेडियम में ही कहीं उर्वशी का फोन खो गया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए दी.. 

उर्वशी ने बताया कि उनका फोन कितना किमती था, वो गोल्ड का था, कीमत भी लाखों में थी. 

उर्वशी ने लिखा-  मैंने अपना 24 कैरेट के असली सोने से बना एप्पल आई फोन खो दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में. 

जिस किसी को भी वो मिले प्लीज मेरी मदद करें और मुझे तुरंत कॉन्टैक्ट करें. या जो मदद कर सकता है उसे टैग करें. 

उर्वशी के इस पोस्ट पर यूजर्स ने खूब मजे लिए हैं. एक ने लिखा- फिर कांड हो गया. दूसरे ने कहा- अब तक तो स्विच ऑफ कर दिया होगा. 

एक ने तो फाइंड माय फोन डिवाइस यूज करने की सलाह तक दे डाली और कहा- यहां ड्रामा करने की जरूरत क्या है?

एक्ट्रेस बीते दिन हुए भारत पाकिस्तान के मैच को देखने अहमदाबाद पहुंची थीं. उर्वशी ने स्टेडियम से कई तस्वीरें भी पोस्ट की थी.

वैसे आपको बता दें, उर्वशी रौतेला पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी को रिवील किया था. ये इवेंट पेरिस में हुआ था.