70 लाख रुपये के गहनों से भरा था उर्वशी का बैग, लंदन एयरपोर्ट पर हो गया चोरी

31 july 2025

Photo: Instagram/@urvashirautela

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा बातों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब अपने नए दावे के लिए वो चर्चा में फिर एक बार आ गई हैं.

उर्वशी का बैग हुआ चोरी

Photo: Instagram/@urvashirautela

उर्वशी ने दावा किया है लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से 70 लाख के ज्वेलरी से भरा बैगेज चोरी हो गया है. यह घटना तब हुई जब वो विंबलडन के लिए शहर में थीं.

Photo: Instagram/@urvashirautela

उर्वशी की टीम ने इसे लेकर स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, 'एक प्लैटिनम एमिरेट्स पर्सन और ग्लोबल आर्टिस्ट के तौर पर मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है लंदन गैटविक एयरपोर्ट पर बैगेज बेल्ट से हमारा क्रिश्चियन डायर ब्राउन बैगेज चोरी हो गया.'

Photo: Instagram/@urvashirautela

उर्वशी की टीम ने आगे ये भी कहा, 'ये मामला केवल बैग का नहीं बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सम्मान का मामला भी है. एक्ट्रेस ने ये भी दावा किया कि एमिरेट्स और गैटविक एयरपोर्ट के अधिकारियों को अप्रोच किया, पर मदद नहीं मिली.'

Photo: Instagram/@urvashirautela

एक्ट्रेस ने मदद की गुहार लगाते हुए टिकट की फोटो भी शेयर की और लिखा, 'इसे वापस पाने के लिए तत्काल ही मदद की रिक्वेस्ट कर रही हूं.'  

Photo: Instagram/@urvashirautela

बता दें कि 2023 में भी उर्वशी रौतेला के साथ चोरी की घटना सामने आई थी. तब वह अहमदाबाद में भारत-पाक मैच देखने गई थीं और वहां 24 कैरेट गोल्ड का आईफोन गुम हो गया था.

Photo: Instagram/@urvashirautela

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दी हैं, जिसमें 'सिंह साहब द ग्रेट', 'सनम रे', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' और 'हेट स्टोरी 4' शामिल है. हाल ही में साउथ की डाकू महाराज फिल्म के गाने में देखा गया था.

Photo: Instagram/@urvashirautela