2 Feb 2023
Source - Instagram
ऋषभ पंत नहीं, उर्वशी के साथ दिखा कोई और, यूजर्स बोले- दे दिया धोखा
उर्वशी की सेल्फी
उर्वशी रौतेला हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. वो सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं.
उर्वशी लंबे समय से क्रिकेटर ऋषभ पंत के नाम पर ट्रोल हो रही हैं. उन दोनों की जंग का कोई अंत होता नहीं दिख रहा है.
उर्वशी जब भी कोई फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं, यूजर्स उन्हें क्रिकेटर के नाम पर टीज करना शुरू कर देते हैं.
हाल ही में उर्वशी ने एक फोटो अपलोड की, जिसमें वो अपने पेरिस के डॉक्टर दोस्त सोलल सयादा के साथ दिख रही हैं.
उर्वशी ने ब्लैक लेदर जैकेट पहना है. स्टडेड हूप्स इयररिंग और ग्लॉसी मेकअप में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
उर्वशी के लुक की तो हमेशा ही तारीफ होती है, लेकिन यूजर्स ने उन्हें फिर से ऋषभ पंत के नाम पर ट्रोल कर दिया.
एक ने कहा- ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी सक्सेसफुल. तो दूसरे ने कहा- अब ये कौन है, ऋषभ को धोखा दिया?
वहीं यूजर्स ने ये भी लिखा- मैम ऋषभ पंत डिस्चार्ज होने वाला है हॉस्पिटल से, टाइम से वापस जाना.
अब दोनों का ये मामला कब और कैसे शांत होता है, ये तो वक्त ही बताएगा.