रंगों भरे त्योहार 'होली' में हर कोई सराबोर होकर नाचता है, गाता है और खूब मस्ती करता है.
उर्वशी रौतेला ने भी इस बार जमकर होली खेली. मां मीरा रौतेला संग वह एक होली पार्टी का हिस्सा बनीं.
एक्ट्रेस ने पार्टी में डांस करते हुए के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए.
इन फोटोज में उर्वशी रंगों में डूबीं नजर आईं. जमकर डांस करती भी दिखीं.
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी टूटी हुई टप्पल की भी फोटो शेयर की है.
गोल्डन चप्पल की दोनों पट्टियां जड़ से निकली नजर आ रही हैं. यहां तक की सोल तक अपनी जगह से हटा दिख रहा है.
फैन्स एक ओर यह देखकर खुश हो रहे हैं कि उर्वशी ने होली में इस बार जमकर मस्ती की.
वहीं, कुछ फैन्स का पूछना है कि होली पार्टी में RP नहीं आए?
आपको बता दें कि RP, ऋषभ पंत हैं. उर्वशी का नाम क्रिकेटर संग कई बार जुड़ता दिखा है.
बीते दिनों जब ऋषभ का कार एक्सीडेंट हुआ था तो उर्वशी और उनकी मां मीरा रौतेला ने क्रिकेटर के लिए प्रार्थना की थी कि वह जल्द ठीक हो जाएं.
फैन्स को उर्वशी और ऋषभ की जोड़ी पसंद है. वह दोनों को साथ देखने के लिए तरसते हैं.
उम्मीद करते हैं कि जल्द वह दिन आएगा, जब ऋषभ और उर्वशी साथ दिखेंगे.