उर्वशी के गले में 'मछली'? कान्स में पहना ऐसा नेकलेस, यूजर्स बोले- ऐश्वर्या का फैशन फेल

20 May 2024

Credit: Getty Images

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने लुक से सेंसेशन क्रिएट करने में कामयाब हुई हैं.

उर्वशी ने ढाया कहर

77वें कान्स के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड डीवा का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिला है. उर्वशी ने तीसरे दिन भी अपने लुक से इंप्रेस किया.

उन्होंने स्ट्रैप्लेस कस्टम मेड ब्लू गाउन पहनकर कहर बरपाया. ये खूबसूरत आउटफिट  Sylwia Romaniuk ने डिजाइन किया है.

एक्ट्रेस ने ग्लैम मेकअप, विंग्ड आईलाइनर, न्यूड लिप्स, मैसी टॉप नॉट बन, रिंग्स, ब्रेसलेट के साथ अपने लुक में चार चांद लगाए.

लेकिन एक खास चीज थी जिसने उनके लुक को सबसे डिफरेंट बनाया. उर्वशी ने कस्टम डांसिंग फिश नेकलेस पहना है.

इस स्टनिंग नेकलेस पर पिंक-सिल्वर ओम्ब्रे इफेक्ट के साथ मिनी हार्ट शेप नीलम (sapphire) जड़ा है. इस नेकलेस की खूब चर्चा हो रही है.

फैंस को उर्वशी का यूं हर साल कान्स में फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद आ रहा है. उनकी यूजर्स ने तारीफ की है.

उनकी खूबसूरती देख यूजर्स ने स्टनिंग, गॉर्जियस जैसे कमेंट्स किए हैं. कईयों का मानना है उन्होंने ऐश्वर्या-कियारा से अच्छे लुक फ्लॉन्ट किए.

मालूम हो, बीते साल भी उर्वशी ने फेक एलिगेटर्स नेकलेस पहना था. उनके इस नेकलेस ने सुर्खियां बटोरी थीं.