17 Jan 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों बड़े कठिन दौर से गुजर रहे हैं. उनपर एक अन्जान शख्स ने उन्हीं के घर में घुसकर अटैक किया था.
इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में एक डर का माहौल पैदा हो गया है. सभी लोग एक्टर की सेहत और बेहतर हो इसकी कामना कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से भी इस घटना पर राय मांगी गई थी.
लेकिन उन्होंने अपनी बातों में कुछ ऐसी बातें कहीं जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. वो सैफ की सेहत के बजाय उन्हें फिल्म 'डाकू महाराज' की सक्सेस पर मिले गिफ्ट्स को लेकर बात करने लगीं. इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
फैंस, एक्ट्रेस की नासमझी पर सवाल उठा रहे हैं और इस मुश्किल भरे समय में अपनी घड़ियों का कलेक्शन का दिखावा करने पर उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं.
अब इस पूरे मामले पर उर्वशी ने सैफ और सभी लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर 'सॉरी मैसेज' लिखा है.
उर्वशी ने सैफ के लिए लिखा- मैं ये मैसेज अफसोस और दिल से माफी के साथ लिख रही हूं. मुझे अभी तक आपके मामले की गंभीरता का अंदाजा नहीं था.
'मैं बहुत शर्मिंदा हूं कि मैंने अपने आप को अपनी फिल्म की सक्सेस और उसके लिए मिले गिफ्ट्स की बातें करती रहीं बिना ये सोचे कि आप किस परिस्थिति से गुजर रहे होंगे.'
उर्वशी ने आगे लिखा- मैं अपनी पुरानी गलती के लिए आपसे माफी मांगती हूं और वादा करती हूं कि मैं भविष्य में कुछ अच्छा करने की कोशिश करूंगी और हमेशा समझदारी और दया रखने का भाव रखूंगी.
उर्वशी की फिल्म डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म में उनका कॉन्ट्रोवर्शियल गाना 'Dabidi Dibidi' है जिसे लोगों ने 'क्रिंज' बताया है.