5 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

गोल्डन ड्रेस में उर्वशी रौतेला की अदाएं, फैन्स बोले- आप जैसा कोई नहीं

उर्वशी का दिलकश अंदाज

सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला काफी एक्टिव रहती हैं. 

आजकल अरमेनिया गई हुई हैं. वहां से एक फोटोशूट की कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की हैं.

इनमें उर्वशी गोल्डन ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं. बॉडी फिटेड इस ड्रेस के साथ दुपट्टा जुड़ा है.

हैवी शाइनिंग मैटीरियल से बनी यह ड्रेस काफी महंगी नजर आती है. 

इस ड्रेस में थाई हाई स्लिट है जो एक्ट्रेस के ग्लैमर लेवल को बढ़ा रही है. 

फैन्स उर्वशी के इस सिजलिंग अंदाज पर मर मिट रहे हैं. उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. 

एक फैन ने लिखा कि मैम, आप जैसा कोई नहीं. दूसरे ने उर्वशी को 'गॉर्जियस' बताया.

इस पूरे आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने सिल्वर हूप्स, पिंक लिपस्टिक और खुले बाल रखे थे. 

न्यूड मेकअप और हाई हील्स के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया था.