पल्लू घुमाकर उर्वशी ने किया एल्व‍िश संग रोमांस, फैन्स बोले- राव साहब लगा दी आग

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 सितंबर 2023

उर्वशी रौतेला और एल्विश यादव का गाना हम तो दीवाने फैंस के बीच धूम मचा रहा है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. 

रोमांटिक हुई उर्वशी

गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. इस जोड़ी पर भी फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

हाल ही में इसके प्रमोशनल इवेंट पर भी दोनों को रोमांटिक होते देखा गया. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. 

उर्वशी एल्विश के ईर्द गिर्द पल्लू घुमाते रोमांस करती दिख रही हैं. हालांकि एल्विश काफी शर्मिंदा होते दिख रहे हैं. 

क्योंकि एल्विश एक यूट्यूबर रहे हैं, तो उन्हें इस तरह से एक्टिंग करने का कोई अनुभव नहीं है, इसलिए वो बेहद एम्बैरेस होते दिखे. 

लेकिन फैंस को ये वीडियो बेहद पसंद आया, कमेंट कर लिखा- राव साहब आग लगा दी आपने. रोमांटिक बन गए. 

एल्विश के कई नए प्रोजेक्ट्स लाइन अप हैं. उर्वशी के बाद वो ईशा गुप्ता संग म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं.