अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उर्वशी रौतेला कुछ दिनों पहले IND vs PAK मैच देखने गई थीं. जहां से एक्ट्रेस का 24 कैरेट गोल्ड iPhone चोरी हो गया था.
इसकी जानकारी उर्वशी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी. उनसे मदद की गुहार भी लगाई थी. अब उर्वशी को एक ईमेल आया है जो चोर ने भेजा है.
उनका कहना है कि उर्वशी का 24 कैरेट गोल्ड iPhone उन्होंने चुराया था. वो उन्हें तभी ये फोन वापस करेंगे, जब उनके भाई का कैंसर ट्रीटमेंट उर्वशी करवाएंगी.
उर्वशी को जब यह ईमेल आया तो उन्हें झटका लगा. ईमेल में चोर ने लिखा था- मेरे पास आपका फोन है. अगर आप इसे वापस पाना चाहती हो तो आपको मेरी मदद करनी होगी.
उर्वशी को यह ईमेल Groww Traders नाम की ईमेल आईडी से आया है. एक्ट्रेस ने ईमेल का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने थंब्सअप इमोजी बनाई है.
यह देखकर लगता है कि उर्वशी अपना फोन पाने के लिए इस चोर के भाई की मदद करेंगी. फैन्स और फॉलोअर्स उर्वशी के इस एक्ट से काफी इंप्रेस हुए हैं. पर इसी के साथ कुछ सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
कुछ लोगों का पूछना है कि आखिर एक्ट्रेस पुलिस को इसके बारे में जानकारी क्यो नहीं देती हैं. पुलिस उनकी मदद कर सकती है और जिस आईपी एड्रेस से यह ईमेल उन्हें आया है, इसके जरिए वो चोर को पकड़ सकती हैं.
बता दें कि उर्वशी ने जब 24 कैरेट गोल्ड iPhone चोरी हो जाने की बात फैन्स को कही थी तो उन्होंने साथ में यह भी कहा था कि जिसे भी उनका यह फोन मिलता है, उसे वह रिवॉर्ड देंगी.
यानी पैसों से उस शख्स की मदद करेंगी. कुछ लोगों का यह ईमेल देखकर यह भी कहना है कि क्या पता इस शख्स के पास उर्वशी का फोन न हो, पर वो अपने भाई की जान बचाने के लिए एक्ट्रेस से मदद ले रहा हो. क्योंकि उस शक्स ने उर्वशी को कोई प्रूफ नहीं दिया है कि फोन उसी के पास है.