25 FEB 2024
Credit: @UrvashiRautela
उर्वशी रौतेला 25 फरवरी को अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है.
उर्वशी ने अपने जन्मदिन पर 24 कैरेट गोल्ड केक काटा है, जिसे देख यूजर्स हैरान रह गए हैं.
उर्वशी ने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज पोस्ट की, जहां उनके साथ रैपर सिंगर हनी सिंह भी मौजूद दिखे.
हनी के साथ उर्वशी लव डोज 2 गाने की शूटिंग कर रही हैं. इसी के सेट पर ये केक कटिंग सेरेमनी की गई.
पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा- 24 कैरेट गोल्ड का असली केक काटा लव डोज 2 के सेट पर. शुक्रिया हनी सिंह मेरी इस जर्नी में साथ देने का.
इस दौरान उर्वशी नूडल स्ट्रैप वाले रेड गाउन पहने बेहद सिजलिंग लुक लिए दिखीं. बालों को उन्होंने वेव कर्ल्स में स्टाइल किया था.
उर्वशी के इस पोस्ट पर यूजर्स ने काफी मजे लिए और लिखा- मतलब इनके पेट में सोना ही सोना होगा.
वहीं कुछ और ने लिखा- इतना पैसे का शो ऑफ कौन करता है भाई, हर चीज सोने की, अब तो केक भी.
इसके साथ ही कुछ यूजर्स हनी सिंह पर फिदा दिखाई दिए. कमेंट कर लिखा- पाजी के लुक ने अपने 3जी दशक की याद दिला दी.