उर्वशी ने चुराई ऐश्वर्या राय की अदा, आंख मारकर दिए पोज, रेड गाउन में लगीं खूबसूरत

17 May 2024

Credit: Getty Images

77वें Cannes फिल्म फेस्टिवल में इंडियन सेलिब्रेटीज का बोलबाला है. रेड कार्पेट पर बॉलीवुड हसीनाएं अपना जलवा दिखाती नजर आ रही हैं.

रेड कार्पेट पर छाईं उर्वशी

अब कान्स फिल्म फेस्टिवल से उर्वशी रौतेला का पहला लुक सामने आ चुका है. 

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर रेड कार्पेट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो रेड कलर की ड्रेस में कहर ढाती दिख रही हैं. 

ऑफ शोल्डर गाउन पर कर्ली हेयर्स और कलरफुल आईमेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया.

कान्स में उर्वशी का लुक थोड़ा हटकर दिखा. स्टाइलिश आउटफिट के साथ उन्होंने किसी तरह की ज्वैलरी कैरी नहीं की. 

रेड कार्पेट पर उतरने से पहले उर्वशी अपने फैन्स पर प्यार बरसाती दिखीं और  फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिये. उन्होंने मस्ती करते हुए कैमरे पर आंख भी मारी.

हालांकि, उनसे पहले ऐश्वर्या भी ऐसी अदाओं में पोज देते हुए देखी गईं थीं.  उर्वशी से पहले ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर आंख मारते हुए फ्लाइंग Kiss दी थी. 

इसलिये जब इस साल उर्वशी ने ऐसा किया तो हर किसी ऐश्वर्या का वो पोज याद आ गया. हालांकि, कान्स लुक के लिये उर्वशी की काफी तारीफ हो रही है. 

फैन्स ने कमेंट करते हुए कि आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं. अन्य फैन ने लिखा कि उर्वशी बेस्ट हैं. कई फैन्स देश का नाम रौशन करने के लिये उन पर प्यार लुटा रहे हैं.