उर्वशी के नाम पर बना मंदिर, एक्ट्रेस के दावे से बौखलाए यूजर्स, बोले- भगवान को भी नहीं छोड़ा

17 अप्रैल 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा बातों को लेकर सुर्खियों में छाती हैं. अब अपने नए दावे के लिए वो चर्चा में फिर एक बार आ गई हैं.

उर्वशी रौतेला ने किया दावा

उर्वशी रौतेला ने दावा किया है कि उत्तराखंड में उन्हें समर्पित एक मंदिर है. एक्ट्रेस चाहती हैं कि साउथ इंडिया में वो अपने नाम पर एक मंदिर बनवाना चाहती हैं.

सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में उर्वशी ने दावा किया, 'उत्तराखंड में मुझे समर्पित एक मंदिर है. अगर आप बद्रीनाथ मंदिर जाते हैं तो उसके बगल में ही उर्वशी मंदिर भी है.'

इसपर होस्ट ने पूछा कि क्या लोग वहां पूजा करने जाते हैं. तो उर्वशी ने हंसते हुए जवाब दिया, 'अब मंदिर है तो वो ही तो करेंगी.' एक्ट्रेस ने बताया कि भक्त उन्हें ''दमदमामाई' के नाम से पुकारते हैं.

उर्वशी से पूछा गया कि क्या लोगों ने उनका आशीर्वाद लिया है. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'ऐसे चिल्ला चिल्लाकर कौन बोलत है.' उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के बच्चे भी उनकी पूजा करते हैं और उनकी फोटो पर माला चढ़ाते हैं.

उर्वशी ने आगे कहा, 'मैं सीरियस हूं. ये सच बात है. इसके बारे में न्यूज आर्टिकल भी लिखे गए हैं. आप उन्हें पढ़ सकते हैं.' उर्वशी रौतेला की बात सुनकर यूजर्स का दिमाग हिल गया है.

वायरल खबर पर एक यूजर ने कमेंट लिखा, 'शाहरुख खान के बाद अब इसने भगवान को भी नहीं छोड़ा.' दूसरे ने लिखा, 'ये सठिया गई हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'अब ये भगवान भी बन गईं?'

इससे पहले उर्वशी रौतेला ने खुद को शाहरुख खान से बेहतर प्रमोटर बताया था. इसे लेकर भी वो ट्रोल्स के निशाने पर आई थीं. दूसरी तरफ एक्ट्रेस को फिल्म 'जाट' में अपने गाने के लिए सराहा भी गया.