29 May 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला कुछ समय पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंची थीं. वहां उन्होंने कई लोगों को अपने लुक्स से अपना दीवाना बनाया था.
इस दौरान वो कई बड़े आर्टिस्ट्स और फिल्ममेकर्स से भी मिलीं. कान्स में उर्वशी का एक फोटो आलिया भट्ट के साथ भी वायरल हुआ. दोनों की सेल्फी ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोरी.
मगर आलिया के अलावा उर्वशी हॉलीवुड के जाने माने एक्टर Leonardo DiCaprio से भी मिली थीं. उन्होंने एक्टर संग अपनी एक फैन मोमेंट वाली सेल्फी भी इंस्टाग्राम पर शेयर की.
इस पोस्ट में गौर करने वाली बात इसका कैप्शन था जिसपर हर किसी की नजर गई. उर्वशी ने बताया है कि एक्टर ने उन्हें कान्स की क्वीन कहा. उन्होंने लिखा, 'जब Leonardo DiCaprio आपको कान्स की क्वीन कहे.'
'थैंक्यू Leo, ये हुई ना टाइटैनिक वाली तारीफ.' उर्वशी के क्वीन वाले कमेंट पर फैंस मजेदार कमेंट्स लिख रहे हैं. कुछ लोग लिख रहे हैं कि क्या Leonardo DiCaprio को मालूम है कि उन्होंने आपको क्वीन ऑफ कान्स कहा है?
तो वहीं कुछ उर्वशी की बातों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. एक्ट्रेस के इस कमेंट के बाद, उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने Leonardo का नाम गलत बोला था.
बात करें उर्वशी के प्रोजेक्ट्स की, तो वो आखिरी बार फिल्म 'जाट' में आइटम सॉन्ग करती दिखी थीं. इसके अलावा कुछ महीनों पहले वो 'डाकू महाराज' फिल्म में भी दिखीं जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली.