'विदेश नहीं गई, 251 लड़कियों की शादी कराई, किसी ने नहीं दिखाया' उर्वशी का छलका दर्द

14 APR 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने बेबाक अंदाज और लग्जूरियस लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. वो हमेशा खबरों में रहती हैं.

उर्वशी का छलका दर्द

एक्ट्रेस ने 25 फरवरी को 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था, लेकिन इस बार हाई प्रोफाइल पार्टी की जगह एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन पर एक नेक काम किया. 

उर्वशी ने बताया कि इस बार उन्होंने अपने बर्थडे पर कई लड़कियों की शादी कराई थी, लेकिन किसी चैनल ने उसे कवर नहीं किया. ये बताते हुए उन्होंने अपना दुख भी जताया. 

सिद्धार्थ कनन से उर्वशी बोलीं- हमेशा मेरा जन्मदिन मैंने मालदीव्स या बाहर कहीं मनाया है. इस बार मैंने कोई पार्टी नहीं की. 

मैंने इस बार मध्य प्रदेश के खजुराहों में जाकर 251 लड़कियों की शादी करवाई. शादी की मालाएं खुद से ली. 

शादी का खाना, जैसे दाल-सब्जी-चावल खुद बनाया. मिठाईयां खुद परोसी सभी मेहमानों को, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी आए थे. 

लेकिन मुझे दुख हुआ कि मीडिया में वो किसी ने नहीं दिखाया. मैं ये नहीं बोल रही कि आप मेरी अच्छाई करो, मैं इसलिए कह रही हूं कि ये दिखाओ ताकि लोगों को प्रेरणा मिले.   

उर्वशी की बातें सुनने के बाद फैंस जहां उनपर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं कि यहां भी पब्लिसिटी चाहिए.