मगरमच्छ के बाद उर्वशी ने लपेटे पत्ते! देखकर बोले ट्रोल्स, तोता परी लग रही हो

23 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हसीनाएं छाई हुई हैं. उर्वशी रौतेला ने भी रेड कारपेट पर अपने फैशन का जलवा बिखेरा. 

कान्स से उर्वशी का नया लुक 

कान्स में उर्वशी अपने लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ समय पहले उनके क्रोकोडाइल नेकपीस की बात हो रही थी. 

वहीं अब 76वें कान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल से उर्वशी रौतेला का नया लुक सामने आया है, जिसमें वो हरे रंग की फीदर ड्रेस पहने हुए दिख रही हैं. 

सेक्विन से सजे फ्लोर-लेंथ गाउन के साथ उर्वशी ने झुमके, अंगूठियां, हेडगेयर और  बोल्ड आई मेकअप किया हुआ था.

हरे रंग की ड्रेस में उन्होंने रेड कारपेट पर आजाद पंछी की तरह पोज दिया. उर्वशी के चेहरे की हंसी बता रही है कि वो अपने लुक से बेहद खुश हैं.  

हालांकि, यूजर्स को एक्ट्रेस का ये लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया. फेदर ड्रेस में उन्हें कोई जटायु बता रहा है. वहीं किसी ने उनकी तुलना पोकेमोन से की. 

एक यूजर ने उन्हें कमेंट में तोतापरी भी बताया. कई यूजर्स कह रहे हैं, संभल के कहीं ये चिड़ियां बनकर उड़ ना जाएं. एक यूजर ने लिखा, इनकी ड्रेस पेड़ के पत्ते से बनी हुई है क्या?

इससे पहले एक्ट्रेस ने रेड कारपेट पर पिंक टुले गाउन के साथ क्रोकोडाइल नेकपीस पहना था, जिसे लेकर उनका काफी मजाक बना था. 

अब देखते हैं कि उर्वशी आगे अपने लुक के साथ नया एक्सपेरिमेंट क्या करती हैं.