एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने कुछ समय पहले अपने एक बयान में मॉडर्न महिलाओं को आलसी बताकर विवादों में जगह बनाई थी. अब उर्वशी रौतेला इस बयान पर अपने रिएक्शन के लिए ट्रोल हो रही है.
एक इवेंट के दौरान उर्वशी से पूछा गया कि वो सोनाली की बात पर क्या कहना चाहेंगी. इसपर उर्वशी ने महिलाओं का साथ देने के बजाए उन्हें 'वेल्ला' बता दिया.
उर्वशी कहती हैं, 'ये बात मुझपर लागू नहीं होती है. सबको पता है कि मैं एक आउटसाइडर हूं. मैंने सबकुछ खुद किया है. मैं इकलौती हूं, जिसने दो बार मिस इंडिया जीता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं सबसे यंग मॉडल हूं, जिसे मिस यूनिवर्स जज करने का मौका मिला. तो ये बात मुझपर लागू नहीं होती है. ये उन वेल्ली लड़कियों के बारे में है, जो कुछ नहीं करतीं.'
उर्वशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो है. यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
एक यूजर ने कहा, 'खुदपसंद औरत, वो क्या पूछ रहा है, तुम क्या जवाब दे रहीं.' दूसरे ने लिखा, 'दीदी आपकी बात नहीं की गई.'
एक और यूजर ने लिखा, 'उन्हें इस बात का जवाब सोचकर देना चाहिए था, ना कि खुद की तारीफ करनी चाहिए थी.' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''आपको महिलाओं का साथ देना चाहिए था, ना कि ये सब बातें करनी चाहिए.'
सोनाली कुलकर्णी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत की मॉडर्न महिलाएं आलसी हो गई हैं. उन्हें अच्छा कमाने वाला पति चाहिए.
अपने इस बयान पर सोनाली ट्रोल हुईं और उन्होंने माफी भी मांगी. अब उर्वशी रौतेला खरी-खरी सुन रही हैं.