16 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अपनी फिल्म का प्रमोशन हो या फिर अपनी तरफदारी करना, उर्वशी हर चीज में आगे हैं.
अब उर्वशी रौतेला का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने उत्तराखंड से होने की बढ़ाई करते हुए खुद की और अपने परिवारवालों की तारीफों के पुल बांध रही हैं.
उर्वशी वीडियो में कह रही हैं, 'जो भी आप देख रहे हैं, वो 1 मिलियन परसेंट ऑल नेचुरल है. मैं कहां से आती हूं उत्तराखंड से. वहां के लोग जब पैदा होते हैं तो वो ऑटोमैटिकली इतने परफेक्ट होते हैं कि उन्हें किसी चीज की जरूरत नहीं पड़ती.'
'निर्भर करता है कि आप कहां से आते हैं- नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट. मैं कुछ ऊपर नीचे नहीं कह रही हूं, लेकिन सबके जींस अलग होते हैं. आप मेरे पिता को देखेंगे, वो 6 फुट 3 इंच लंबे, गोरे, खूबसूरत शख्स हैं. वो सुपरमॉडल लगते हैं. वो सुपरमॉडल नहीं हैं, वो बिजनेसमैन हैं.'
'जो मेरी नानी जी हैं वो वैजयंती माला से कम नहीं लगती हैं. वो 90 साल की हैं. अभी तक उनका चेहरा एकदम टाइट और सबकुछ है. तो मुझे लगता है कि इस बात पर बहुत चीजें निर्भर करती हैं कि हमारे जींस कैसे हैं.'
उर्वशी रौतेला के इस वीडियो को देख उनके फैंस उन्हें चियर कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स का भेजा फ्राई हो गया है. एक फैन ने कमेंट किया, 'आप कितनी प्यारी हैं.'
वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये प्योर एंटरटेनमेंट हैं.' दूसरे ने लिखा, 'प्रॉब्लम ये है कि इन्हें अपनी बात कहना नहीं आता. कोई सिखाओ.' एक और ने लिखा, 'हद है यार इतना सेल्फ ऑब्सेशन.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उर्वशी रौतेला को पिछली बार सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'जाट' के आइटम सॉन्ग 'सॉरी बोल' में देखा गया था.