27 MAY 2025
Credit: Instagram
उर्वशी रौतेला को लेकर हाल ही में कहा गया था कि उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में फोटोशूट के लिए सीढ़ियां ब्लॉक कर दी थी, जिससे दूसरों को परेशानी हुई.
एक्ट्रेस के लिए साथ ही कहा गया कि वो ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही थीं. अब उर्वशी ने इस सभी का जवाब दिया है. एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने इसे "कायराना झूठ" करार दिया.
उर्वशी ने लिखा- तो कहा जा रहा है कि मैं “ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही हूं, जिसमें जरा भी करिश्मा नहीं है”? डार्लिंग, ऐश्वर्या आइकॉनिक हैं. लेकिन मैं किसी की कॉपी नहीं हूं. मैं खुद एक ओरिजिनल हूं.
कान्स ने मुझे इसीलिए नहीं बुलाया कि मैं बाकी सब में मिल जाऊं. मैं तो अलग दिखने आई थी. अगर मेरा लुक, मेरी स्टाइल या मेरा कॉन्फिडेंस आपको असहज करता है, तो जरा गहरी सांस ले लीजिए.
मैं सबके बस की नहीं हूं, मैं तो आतिशबाजी वाली शैम्पेन जैसी हूं. और करिश्मा? डार्लिंग, अगर इसे मापा जा सकता, तो मैं स्केल ही तोड़ देती. जो लोग सिर्फ बैठकर कीबोर्ड से बातें करते हैं. करते रहो.
उर्वशी ने एक और पोस्ट कर सीढ़ियां ब्लॉक करने वाली बात पर कहा कि मैं नामहीन पेज की झूठी बातों के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़ी हूं, जिसने मुझ पर ये गलत आरोप लगाया कि मैंने एक सीढ़ी ब्लॉक की थी.
सच्चाई ये है कि मेरी टीम ने एक तय सीढ़ी पर फोटोशूट के लिए पूरी परमिशन ली थी, जैसे औरों ने भी ली थी, और हम कान्स फिल्म फेस्टिवल के हर नियम का सम्मानपूर्वक पालन करते हैं.
जिनका पूरा वजूद मेहनती, बाहरी लोगों पर जहरीले हमले करने पर टिका है, जो चमकने की हिम्मत करते हैं. उनके झूठे आरोप उन लोगों पर लगाए जाते हैं, जैसे कि मैं, जो दुनिया भर में भारत का नाम ऊंचा कर रहे हैं.
मैंने ऐसे फालतू पेज को ब्लॉक कर दिया है और बाकी सब से भी अपील करती हूं कि इनकी जलनभरी बातों पर ध्यान न दें. मेरा करिश्मा, जो कठिन मेहनत के बल पर बना है, उसे कोई छू भी नहीं सकता.
उर्वशी ने आगे कहा कि मैं एक ऐसी शक्ति हूं जो न सिर्फ आगे बढ़ती हूं, बल्कि दूसरों को प्रेरित भी करती हूं. बता दें, इन पोस्ट पर एक्ट्रेस ने कमेंट्स को ऑफ किया हुआ है.