महंगे आउटफिट में उर्वशी के गॉर्जियस लुक्स, होगी जलन
गॉर्जियस उर्वशी रौतेला की खूबसूरती के तो आप कायल ही होंगे. वे जो भी पहनती हैं wow ही लगती हैं.
उर्वशी के फैन हैं तो उनके बेस्ट लुक्स से वाकिफ ही होंगे. मंहगे आउटफिट में उर्वशी के सिजलिंग लुक्स आपके होश उड़ा देंगे.
इस सिल्वर ड्रेस की जितनी तारीफ की जाए कम है. सिल्वर फ्रिल ड्रेस में एक्ट्रेस शाइन कर रही हैं.
गोल्डन ड्रेस ने उर्वशी रौतेला की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. वे गोल्डन गर्ल से कम नहीं लग रहीं.
उर्वशी तो इंडियन आउटफिट में भी स्टनिंग ही लगती हैं. सिल्क साड़ी में वे बला सी खूबसूरत लग रही हैं.
आईफा अवॉर्ड्स में पहने इस गाउन में उनकी टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट हो रही है. वे हद ग्लैमरस लग रही हैं.
ये व्हाइट ड्रामेटिक गाउन उर्वशी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहना था. इसमें वे एंजेल से कम नहीं लगीं.
ये गाउन गोल्ड से बना है. इसकी कीमत 40 करोड़ है. हाई थाई स्लिट गाउन, बलून स्लीवज, हेडगीयर में उर्वशी कहर बरपा रही हैं.