करोड़ों के रेड गाउन में उर्वशी, लेकर पहुंचीं इतना सस्ता ल‍िप क्र‍िस्टल क्लच, जानें कीमत

17 May 2024

Credit: Getty Images

77वें Cannes फिल्म फेस्टिवल से बॉलीवुड डीवा उर्वशी रौतेला का पहला लुक सामने आ गया है. रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस रेड गाउन में अपने हुस्न का जलवा दिखाकर लोगों का दिल जीत ले गईं.

इतनी है उर्वशी के क्लच की कीमत

उर्वशी के गाउन को Souhir el gabsi ने बनाया है. इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

मेगा इवेंट में वो किसी तरह की ज्वैलरी पहने नहीं दिखीं, लेकिन हां उन्होंने अपने कीमती क्लच से हर किसी का ध्यान जरूर खींचा.

कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी Oceanabags ब्रांड का लिप क्रिस्टल क्लच कैरी किये हुए नजर आईं. नाम से ही पता चल रहा है कि उनका क्लच लिप शेप का है, जिसे रेड-ऑरेंज कलर के क्रिस्टल से सजाया गया है. 

अब हर किसी की चाहता होती है कि वो अपने फेवरेट सेलेब्स को कॉपी करे. अगर आप भी ऐसा क्लच लेना चाहती हैं, तो इसकी कीमत महज 20 हजार रुपये है.

आप इसकी ऑफिशयल वेबसाइट्स से इसे खरीद सकती हैं. वैसे एक्ट्रेस के फैन्स ये जानकर हैरान हैं, जो उर्वशी लाखों रुपये का बैग लेकर घूमती हैं, वो 20K के क्लच के साथ रेड कार्पेट पर कैसे पहुंच गईं.

वैसे उर्वशी की महंगी लाइफस्टाइल के हिसाब से क्लच की कीमत भले ही कम हो, लेकिन देखने में ये बेहद कीमती नजर आता है. जिससे इसकी कीमत का अंदाजा लगाना मुश्किल है.