Source: Instagram
17 Feb 2023
उर्वशी ने मांगी ऋषभ पंत के लिए दुआ, यूजर्स बोले- ये अब नसीम शाह के साथ है
फिर ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला-ऋषभ पंत के बीच अफेयर था या नहीं, किसी को कंफर्मेशन नहीं है. पर लोगों को मजे लेने का मौका जरूर मिल गया है.
अक्सर उर्वशी को ऋषभ के नाम पर ट्रोल किया जाता है. एक बार फिर एक्ट्रेस को देख पैपराजी ने उनसे क्रिकेटर को लेकर सवाल पूछ लिया.
उर्वशी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. रेड कलर के आउटफिट में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं.
पैपराजी ने उर्वशी से पूछा- आपने ऋषभ की फोटो देखी. वो रिकवर हो रहे हैं. बहुत जल्दी ठीक होने वाले हैं.
जवाब में उर्वशी ने कहा- वो हमारे देश के लिए कीमती हैं. इंडिया का गर्व हैं. फिर फोटोग्राफर ने कहा- हमारी तो दुआ है उनके साथ.
Video Credit- Viral Bhayani
फिर एक्ट्रेस बोलीं- हमारी भी दुआ है उनके साथ. उर्वशी रौतेला का पैपराजी संग बातचीत का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
उधर, लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा- देखो यहां कितनी अनजान बन रही है.
दूसरे ने लिखा-क्या कॉन्फिडेंस है. लोगों ने मिस्टर RP कमेंट्स में लिखा है. किसी ने लिखा- इसकी दुआ नसीम शाह के साथ है.
एक्ट्रेस ने हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह को बर्थडे विश किया. तबसे लोग फिर से उनका और नसीम का नाम जोड़ने लगे हैं.