30 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

डरना मना है! चेहरे पर मास्क लगाकर घूम रही थी एक्ट्रेस, पहचान जानकर होगी हैरानी

उर्वशी हो रहीं ट्रोल

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला फिल्मों में तो कुछ खास काम करती दिख नहीं रही हैं, पर पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही यह चर्चा में रहती हैं. 

हाल ही में उर्वशी सलून के बाहर स्पॉट हुईं. पर इनका लुक देखकर लोगों की हंसी छूट गई.

दरअसल, उर्वशी ने फेस पर 24 कैरेट गोल्ड शीट मास्क लगाया हुआ था. सिर में तेल लगा था और नाइट सूट पहना था. 

नाइट सूट तो चलो कोई बात नहीं, पर जिस तरह इस बेतुके अंदाज में उर्वशी एटीट्यूड दिखा रही थीं, वह लोगों को रास नहीं आया. 

बिना वक्त लगाए, यूजर्स ने उर्वशी रौतेला को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

एक यूजर ने लिखा, "अगर ये सब सलून में कराया भी तो दिखाने की क्या जरूरत थी. हमें पता है आप लैविश लाइफ जीती हो."

एक और यूजर ने लिखा, "क्या दिखावा कर रही है ये. गोल्ड मास्क लगाकर देखो इतरा कितना रही है."

एक तीसरे यूजर ने लिखा, "खूबसूरत रहने के लिए पता नहीं क्या- क्या करती हैं ये एक्ट्रेसेस."

जो भी कहो, उर्वशी को इस अंदाज में कैप्चर करने के लिए पैपराजी की पूरी टीम वहां पहुंची हुई थी. उर्वशी अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.