उर्वशी ढोलकिया ने बिकिनी में तस्वीरें शेयर की थीं. जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया गया.
अब उर्वशी के बेटे क्षितिज ढोलकिया ने मां की ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है.
क्षितिज ने बताया कि उन्हें पहले मां की बोल्ड फोटोज पर किए जाने वाले भद्दे कमेंट्स से फर्क पड़ता था.
लेकिन अब वे ट्रोलिंग को सीरियसली नहीं लेते हैं. क्योंकि हेटर्स का कोई वजूद नहीं होता.
क्षितिज कहते हैं- हमें मां के उनकी शर्तों पर अपनी जिंदगी जीने से कोई दिक्कत नहीं है.
सोशल मीडिया पर मां के बोल्ड फोटोज शेयर करने से मुझे दिक्कत नहीं है.
पहले कमेंट्स पढ़कर मुझे परेशानी होती थी. मुझे सोशल मीडिया पर कुछ ग्रुप्स मिले थे जो मां को ट्रोल करते थे.
जब मैं हाई स्कूल में था मुझे ट्रोल किया जाता था. मैंने कई प्रोफाइल्स को रिपोर्ट किया था. लेकिन अब मैं खुद पर हसंता हूं.
मैं सिली था क्योंकि ट्रोल्स का रियल वर्ल्ड में कोई वजूद नहीं है. मैंने इन्हें नजरअंदाज करना सीख लिया है. ''