14 Jan, 2023 Source - Instagram

एक्ट्रेस उर्वशी के जवान बेटे को चप्पल से पड़ी मार, ऐसा क्या हुआ?

 उर्वशी ढोलकिया के बेटे क्षितिज एक्टर होने के साथ-साथ व्लॉगर भी हैं. 

क्षितिज यूट्यूब वीडियोज के जरिए फैंस को अपनी डेली लाइफ से रूबरू कराते रहते हैं. 

इस बार क्षितिज ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो चप्पल से पिटते दिख रहे हैं. 

आखिर क्या वजह है, जो उर्वशी ढोलकिया के जवान बेटे को चप्पल से पीटा गया. 

असल में हुआ ये कि वीडियो में क्षितिज अपनी मां उर्वशी से कहते दिखते हैं कि आपको इस उम्र में ऑयली फूड कम खाना चाहिए. 

उर्वशी कहती हैं कि मैं 44 की उम्र में फिट हूं, तुम अपना देखो पेट निकल रहा है. 

उर्वशी की बात सुनकर क्षितिज अपनी मां और नानी से पैसे मांगते हैं, ताकि वो भी अपनी बॉडी बना सके. 

क्षितिज की बात सुनकर उनकी नानी चप्पल से उन्हें पीटने चलती हैं. 

क्षितिज और उनकी नानी की ये खट्टी-मीठी नोकझोंक उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है.