टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने हाल ही में अपना 45वां जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी एक 13 साल पुरानी ड्रेस पहनी थी.
उर्वशी ने ब्लैक कलर की एक खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो काफी प्यारी लग रही थीं. इस ड्रेस को उन्होंने पिछली बार साल 2010 में पहना था.
पुरानी ड्रेस को नए अंदाज में पहनकर उर्वशी ने अपने फिगर को फ्लॉन्ट किया. साथ ही उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया.
उर्वशी ने कैप्शन में लिखा कि स्टार्स को हमेशा फैशन, स्टाइल और लुक्स के प्रेशर में रहना पड़ता है. लेकिन ये क्या बात हुई कि हम अपनी ड्रेस को रिपीट नहीं कर सकते.
एक्ट्रेस का कहना है कि ये पोस्ट सबूत है कि मैं खुद को अपने लिए ही नहीं, बल्कि इस 13 साल पुरानी ड्रेस के लिए भी खुद को मेन्टेन कर रही हूं.
उर्वशी के इस पोस्ट और लुक की तारीफ सेलेब्स और फैंस कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि उर्वशी ढोलकिया कमाल लग रही हैं और उनकी फिटनेस भी दाद देने लायक है.
असल जिंदगी में उर्वशी ढोलकिया दो बेटों की मां हैं. उन्हें इन दिनों पुष्पा इम्पॉसिबल नाम के शो में देखा जा रहा है.