12 June 2024
Credit: Urvashi Dholakia
छोटे पर्दे पर उर्वशी ढोलकिया की जर्नी काफी शानदार रही है. पर एक बात का अफसोस है, वो ये कि शो मेकर्स उन्हें आज भी एक वैंप के ही किरदार में देखते हैं.
आज 15 साल बाद भी उर्वशी की इमेज कोमोलिका के रूप में एक वैंप की ही है. जो उन्होंने "कसौटी जिंदगी की" में निभाई थी.
हाल ही में इसी छवि पर उर्वशी ने कहा- आज भी लोग मुझे कोमोलिका बुलाते हैं. पर ये सोचना गलत है कि मैं कुछ और किरदार नहीं कर सकती. प्रोड्यूसर्स और क्रिएटिव डायरेक्टर्स को हो क्या गया है.
"इस तरह एक किरदार को लेकर स्टीरियोटाइप करना गलत है. मैंने जो अलग तरह का काम किया, उसका क्या. उसके बारे में कोई क्यों बात नहीं कर रहा है."
'इश्क में मरजावां', 'तू आशिकी' और 'नागिन 6' में उर्वशी दिखीं, लेकिन फिर भी फैन्स का कहना रहा कि उन्हें स्क्रीन स्पेस कम मिला जो कि और मिल सकता था.
उर्वशी ने कहा, "मुझे टाइपकास्ट किया गया. मैंने अपने करियर के पीक पर अगर एक रोल अदा किया तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं सिर्फ और सिर्फ वैंप के किरदारों के लिए बनी हूं."
बता दें कि उर्वशी ने कोमोलिका की छवि को ब्रेक करने के लिए 'कॉमेडी सर्कस' किया था, जिससे वो अपने टैलेंट का ढिंढोरा पीट सकें और खुद को साबित कर सकें कि वो कुछ और भी चीजें कर सकती हैं.