4 July 2024
Credit: Urvashi Dholakia
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने पर्सनल लाइफ में काफी दुख सहे हैं. अक्सर ही इंटरव्यूज में उर्वशी अपने बच्चों और एक्स हसबैंड पर बात करती नजर आती हैं.
हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में उर्वशी ने बताया कि उन्हें ये तक नहीं पता है कि आखिर उनके एक्स हसबैंड हैं कहां? बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी अकेले उर्वशी की रही.
उर्वशी ने कहा- मेरी तलाक की एक वजह रही, वो ये कि सामने वाला कोई जिम्मेदारी लेना ही नहीं चाहता था. और मैं कभी जिम्मेदारी से पीछे नहीं भागी.
"6 साल की उम्र से मैंने खुद को संभाला है. शादी के बाद सामने वाले ने जिम्मेदारी नहीं समझी. मेरे दो बच्चे थे. मैं उन्हें ऐसे अकेले नहीं छोड़ सकती थी."
"हमने प्लान करके बच्चे करने का फैसला लिया था. कुछ समय बाद सामने वाले के अंदर से प्यार खत्म हो गया. सच कहूं तो मुझे कभी किसी ने प्यार किया ही नहीं."
"आज भी कोई नहीं करता. मैं ये बात मानती हूं कि आपको सिर्फ और सिर्फ आपके पेरेंट्स प्यार करते हैं. बात करूं एक्स हसबैंड की तो मुझे पता ही नहीं वो कहां हैं."
"उन्होंने कभी मुझे नहीं पूछा कि आखिर दोनों बेटे कहां हैं, क्या कर रहे हैं. बेटे कभी अपने पिता से मिले तक नहीं. मैंने कितनी बार कोशिश की उनसे उनके पिता के बारे में बात करने की, उन्हें बताने की, लेकिन उन्हें जानना ही नहीं था."
"दोनों को बहुत समझ है, उन्हें पता भी है. मेरी पीछे से मेरी मम्मी ने उन्हें उनके पिता के बारे में बताया. पर दोनों में से किसी भी बेटे ने इंट्रस्ट नहीं लिया."