डांस रियलिटी शो 'झलक दिखलाजा 11' जल्द ही शुरू होने वाला है. खबरें हैं इस बार शो में टीवी की कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया नजर आ सकती हैं.
उर्वशी ढोलकिया को 'झलक दिखलाजा 11' ऑफर हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की मेकर्स संग बातचीत चल रही है.
उर्वशी ने शो में अपनी एंट्री तो अभी कंफर्म नहीं की है, लेकिन एक्ट्रेस चर्चा में हैं. पर क्या आप जानते हैं कि उर्वशी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.
उर्वशी ढोलकिया की शादी 16 साल की उम्र में ही हो गई थी. इसके बाद 17 साल की कम उम्र में ही उन्होंने 2 जुड़वां बेटों को जन्म दिया था.
लेकिन एक्ट्रेस की शादी लंबी चल नहीं पाई. शादी के करीब डेढ़ साल बाद ही वो अपने पति से अलग हो गई थीं.
उर्वशी ने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की. उन्होंने काफी संघर्ष किया. एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार उनके पास बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए 1500 रुपये भी नहीं थे.
लेकिन एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी. वो मेहनत से आगे बढ़ती रहीं. उर्वशी ढोलकिया को आज भी टीवी की नंबर वन वैम्प माना जाता है.
'कसौटी जिंदगी की' में उर्वशी के कोमोलिका के किरदार को लोग भूल नहीं पाए हैं. उन्होंने नागिन जैसे शोज भी किए.
रियलिटी शोज में भी उर्वशी पीछे नहीं हैं. एक्ट्रेस बिग बॉस 6 की विनर रह चुकी हैं. अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा संग उर्वशी ने 'नच बलिए' शो में पार्टिसिपेट किया था.
अब एक्ट्रेस के 'झलक दिखलाजा' में शामिल होने की चर्चा है. उर्वशी के अलावा शो के लिए 19 साल की सुम्बुल, शिव ठाकरे, शिवांगी जोशी का नाम चर्चा में है.
उर्वशी अगर 'झलक दिखलाजा' शो में शामिल होती हैं तो उन्हें कई यंग स्टार्स को अपने डांस से टक्कर देनी होगी. ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि 44 साल की उर्वशी यंग स्टार्स पर कितनी भारी पड़ पाती हैं.