44 की हुईं 'कोमोलिका', जवानों बेटों के साथ मनाया जश्न, मिनी ड्रेस में किया डांस

10 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने 9 जुलाई को बड़े ही शानदार तरीके से अपना 44वा बर्थडे सेलिब्रेट किया.

एक्ट्रेस का 44वा बर्थडे सेलिब्रेशन 

उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वो जवान बेटों संग खुशी से नाचते-गाते नजर आईं. 

वीडियो में उर्वशी अपनी मां और बेटों संग बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रही हैं, जिसके साथ उन्होनें एक कैप्शन भी लिखा, "अपने आप को ब्लेस्ड महसूस कर रही हूं. मेरे बर्थडे को इतना स्पेशल बनाने के लिए शुक्रिया."

जवान बेटों के सामने मिनी ड्रेस पहनकर नाचने पर कुछ यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. 

उर्वशी को देखकर लोग कह रहे हैं, "क्या आपने शराब पी है, आपका बेटा भी आपको देखकर शरमा रहा है. आप कभी अपनी बहू के साथ क्यों नहीं दिखती हो."

वहीं कोई कह रहा है कि "44 साल की हो गई हो, जवान बेटे हैं, इतना कौन उछलता है अपने बर्थडे में." 

उर्वशी ने अपनी बर्थडे पार्टी में ब्लैक कलर की मिनी बॉडीकॉन ड्रेस पहनी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस की इस बर्थडे पार्टी में उनकी मां और बेटों के अलावा कईं सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए थे.

उर्वशी के करियर की बात करें तो आज भी उन्हें सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' में उनके निभाए किरदार 'कोमोलिका' के लिए जाना जाता है. इसके अलावा वो 'नागिन 6' और 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में नजर आ चुकी हैं.